jivan me yahi sacha hai
यदि आप इस संसार मैं आए है तो आप किसी से
प्रतिस्पर्धा न करें बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करें और देखेंगे कि
आपको पूरा संसार एक दिन जान जाएगा
यदि आप कड़वा बोलते है तो आप एक बहुत ही नेक और सच्चे इंसान है
कोई भी मनुष्य इतना न इतराए क्यूंकि आदमी की किस्मत और औरत का चरित्र कब बदल जाए कोई नहीं जानता साहब
यदि आपका मित्र एक बार गद्दारी कर दिया तो वह
दूसरी बार भी गद्दारी करेगा क्यों कि बिगड़ने के चांस 98% है लेकिन सुधरने के चांस 0.% होता है
स्थिति परिस्थित चाहे जो करवाए साहब वरना अपने समय का राजा मै भी हुआ करता था
धन खत्म हो जाए तो सब लौट सकता है ज्ञान खो जाए तो भी सीखा जा सकता है पर अगर समय और विश्वास खो दिया तो जीवन भर वापस नहीं मिल सकता है
यदि आपका मित्र एक बार गद्दारी कर दिया तो वह दूसरी बार भी गद्दारी करेगा क्यों कि
बिगड़ने के चांस 98% है लेकिन सुधरने के चांस 0.% होता है
एक चीज का घमंड है मुझे मैने कभी किसी को धोखा नहीं दिया कभी किसी से मतलब से बात नहीं की जिसको अपना माना दिल से माना फिर भी लोग मुझे गलत समझते है
बचपन में स्कूल जाते समय 2₹ मिलता था कसम से आज हजारों मिल जाए बो खुशी चेहरे मर नहीं आती