True Lines in Hindi About LifeTrue Lines in Hindi About Life
अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो,
उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना की किसी इंसान या चीजों से !
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो,
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता !
अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो,
एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा !
हो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी !
अपनी Life में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में,
अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है !
दौलत तो विरासत में मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !
गुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है,
क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है,
उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है !
तुम सिर्फ सोचो और वो मिल जाए
जिंदगी इतनी सस्ती चीज नही है !
हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता !
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो,
और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो !
जिम्मेदारियों का भार जब आ जाएगा कंधों पर,
ये प्यार व्यार का चक्कर छोड़ के बेटा,
खुद ध्यान देगा काम धंधो पर !
कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो,
क्योंकि कोई भी मजबूरी को खरीद कर नहीं लाता !
true things related to life
True Lines in Hindi is a collection of lines that have been translated into many languages. (धन्यवाद)